आखिरकार कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा सहित सभी 11 आंदोलनकारियों को मिली जमानत, जेल से निकलने के बाद कूकणा सीधे पहुंचे लूणकरणसर, सूरतगढ़ से छात्र नेता सुमित चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च में आए युवाओं से की मुलाकात, पैदल कूच समाप्ति की घोषणा कर सहयोग व समर्थन के लिए सभी का जताया आभार, साथ ही कहा – अन्याय के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी, बता दें कि आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल व डॉ. बीएल स्वामी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले एक महीने से चल रहा है आंदोलन, कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पत्थरबाजी सहित हंगामे के बाद हुए लाठीचार्ज के बाद रामनिवास कूकणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरिराम गोदारा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा सहित 11 आंदोलनकारियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार.
