
बीकानेर जिले के कई सरकारी विद्यालय भवनों के हालात बदत्तर, लूणकरणसर क्षेत्र में महाजन की ग्राम पंचायत रामबाग के रानीसर सरकारी स्कूल के हालात डराने वाले, साल 2008 में बनी विद्यालय की इमारत की छत्त से टपक रहा पानी, तो वहीं पुराने स्कूल भवन के हालात भी दयनीय, कई बार जिम्मेदारों को भी चेताया लेकिन नहीं हुई सुनवाई, क्या झालावाड़ जैसे हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार, स्थानीय युवा विकास सारस्वत व रामलाल बेनीवाल ने प्रशासन को चेताया, कहा – बारिश से गिली हो चुकी पट्टियां बादलों की गर्जन से भी टूट जाती है, समय रहते हो समाधान, नहीं तो ग्रामीण देंगे धरना, विद्यालय को क्रमोन्नत करने की भी कई बार की गई मांग, 9 किलोमीटर दूर अर्जुनसर जाने को मजबूर नौनिहाल, मेगा हाईवे पर है रानीसर गांव लेकिन सुविधाएं ना के बराबर.
