
राज्य के कृषि तथा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में (राजस्थान सरकार द्वारा केवल कृषि के लिए अनुमति प्राप्त) प्रस्तावित विभिन्न कृषि एवं संबद्ध डिग्री पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 28 अप्रैल से भरे जा सकते हैं. जेट समन्वयक डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जेट/ प्री पीजी / पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत प्रवेश परीक्षा 29 जून (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से 28 मई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://www.jetskrau2025.com पर ऑनलाइन आवेदन करें. पात्रता परीक्षा समय सारणी आदि की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध बुकलेट का अवलोकन किया जा सकता है. जेट समन्वयक डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि jet2025 के नाम से एक नकली वेबसाइट चलाई जा रही है. विद्यार्थी इस नकली वेबसाइट के चंगुल में फंसने से बचें. jet2025 के नाम से चल रही नकली वेबसाइट पर ध्यान नहीं दें. विश्वविद्यालय की वेबसाइट raubikaner.org पर भी ओरिजनल लिंक उपलब्ध है जिस पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.