
Ravneet Singh Bittu filed Rajya Sabha nomination in Jaipur.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्यसभा उपचुनाव में राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी व जोगाराम पटेल मौजूद रहे. बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं बिट्टू, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें मोदी सरकार 3.0 में केन्द्रीय मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद से ही उन्हें राज्यसभा भेजे जाने के क्यास लगाए जा रहे थे.
इस दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और सभी भाजपा नेताओं का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है उस आशीर्वाद के लिए जो मुझे राजस्थान ने दिया है. मैं राजस्थान की शान में काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा और अगर मुझे मौका दिया गया है तो मैं राजस्थान या भाजपा की सफेद चादर पर कोई दाग नहीं लगने दूंगा.

