
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने उच्च माध्यमिक माध्यमिक (12वीं बोर्ड)(कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया गया. आधिकारिक वेबसाइट https://rajasthan.indiaresults.com/bser/mindex.html पर जाकर आप अभी परिणाम चेक कर सकते है बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया. साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर जिला कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. उन्होंने कहा- सभी को बधाई देना चाहता हूं. इस बार रिजल्ट भी बेहतर रहा. इस साल परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250, आट्र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट थे. दिए गए लिंक https://rajasthan.indiaresults.com/bser/mindex.html पर क्लिक कर संबंधित संकाय/परीक्षा के लिंक पर क्लिक कर “Roll Number/Name” Fill कर “Go” Option पर क्लिक कर देखें अपना परीक्षा परिणाम.
