
Resta's symbolic protest at the education complex in Jaipur
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा सोमवार को जयपुर में राधाकृष्णन शिक्षा संकुल पर सांकेतिक धरना दिया गया. बकाया डीपीसी व व्याख्याता पद सृजन की मांग को लेकर दिये गए इस धरने के बाद प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल को ज्ञापन देकर पदोन्नति की मांग की गई.
रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने बताया कि पिछले 4 सत्रों 2020-21 से 2023-24 की बकाया चल रही वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी करने व पिछले 3 सत्र में क्रमोन्नत 6000 उच्च माध्यमिक विद्यालयो में वैकल्पिक विषयों के 18000 व्याख्याता पद स्वीकृत करने की मांग संगठन द्वारा लम्बे समय से की जा रही है. लेकिन विभाग व सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बिना किसी वजह के डीपीसी को लटकाया जा रहा है. क्रमोन्नत विद्यालयो में क्रमोन्नति के 3 वर्ष बाद भी व्याख्याता पद स्वीकृत नहीं किये जा रहे है. पदोन्नति से पहले क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद स्वीकृत किये जाकर पदोन्नति से भरने की मांग की.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भैरूराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री मदन गढ़वाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज नालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गोदारा, प्रदेश सभा अध्यक्ष टोडाराम गोलिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कालेर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मेघवाल, बूंदी जिला अध्यक्ष भानु राठौर, अलवर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार धाबाई, जयपुर जिला अध्यक्ष हरलाल सिंह गढ़वाल, प्रदेश महिला मंत्री नेहा गुप्ता, शिक्षक नेता कृष्ण सिंह बैंसला, मनेन्द्र चांसोरिया, सुरेंद्र चौधरी, सिरोही जिला अध्यक्ष विजेंद्र सैनी, मुकेश जांगिड, मुकेश यादव सहित प्रदेश कार्यकारिणी व विभिन्न जिलों के वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे.