
RJS result released, Hanumangarh's Radhika Bansal became topper
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – RJS भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम आज जारी कर दिया गया. हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन ने परिणाम जारी कर 222 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया है. इस परीक्षा में हनुमानगढ़ निवासी राधिका बंसल 188 अंक के साथ टॉपर रही हैं. राधिका बंसल बीकानेर नगर निगम में जेएलओ के पद पर नियुक्त है. राधिका बंसल के RJS परीक्षा में टॉप आने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. हनुमानगढ़ के गंगानी खेड़ी गांव की रहने वाली राधिका के मां-बाप व रिश्तेदार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. मां-बाप का कहना है कि घर में दिवाली से पहले दीपावली का माहौल हो गया है. ये दीपावली ढेर सारी खुशियां लेकर आई है.
इसके अलावा बीकानेर के आदित्य व्यास का भी इस परीक्षा में चयन हुआ है. आदित्य को पहले प्रयास में 47वीं रैंक के साथ सफलता मिली है. उनके पिता उमाशंकर व्यास वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं. यही नहीं आदित्य की मां नंदनी व्यास जयपुर मेट्रो में जिला एवं सेशन न्यायाधीश हैं. आदित्य की बहन सोनल और बहनोई पुरुषोत्तम भी अलवर में सिविल न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है. असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बधाई देते हुए कहा
बीकानेर के लिए गौरव का क्षण है. आदित्य की सफलता, उनके परिवार की न्यायिक पृष्ठभूमि और उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. इसके अलावा अनुराग खंड अनूपगढ़ के पहले RJS चयनित हुए हैं. अनुराग खंड का 198वीं रैंक के साथ RJS में चयन हुआ है.