
बीकानेर के नापासर रेलवे फाटक पर एक दुखद हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की जान चली गई. यह घटना उस समय हुई जब हनुमानगढ़ जिले से 4-5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां पराली लेकर जसरासर की ओर जा रही थीं. नापासर रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक नीचे गिर गया और ट्रॉली उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बब्बू सिंह के रूप में हुई, जो हनुमानगढ़ जिले का निवासी था और उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही नापासर थाने से हेड कांस्टेबल मूलाराम मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के शव को नापासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
हेड कांस्टेबल मूलाराम ने बताया कि मृतक बब्बू सिंह के शव का रविवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने जानकारी दी कि इस संबंध में थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.