
बीकानेर अनाज मंडी प्रांगण में देहात भाजपा जिलाध्यक्ष रहे स्व. सहीराम दुसाद की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व महापौर सुशीला राजपुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर, बीकानेर भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा, कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, आईपीएस चूनाराम कस्वां सहित कई भाजपा व कांग्रेस नेताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजजन व गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर दी पुष्पांजलि, स्व. सहीराम दुसाद की याद में रक्तदान शिविर व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन, युवाओं ने रक्तदान और खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, मेहमानों ने युवाओं से मिलकर की हौसला अफजाई. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 38 टीमों ने लिया हिस्सा, आज सेमी फाइनल और फाइनल के मैच हो रहे आयोजित.