
Saplings and tree guard gift made by public support in CHC Tibbi
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हनुमानगढ़ की टिब्बी नगरपालिका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधों की सुरक्षा के लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टिब्बी डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन पर जन सहयोग द्वारा 5 ट्री गार्ड व 5 पोधे भेंट किये गये | इस अवसर पर बलराम अग्रवाल द्वारा 2 ट्री गार्ड मय पोधे, श्रवन वर्मा द्वारा 2 ट्री गार्ड मय पोधे व श्री गुरुनानक देव सेवा समिति की तरफ से 1 ट्री गार्ड मय पोधे भेंट किये गये.
सीएचसी प्रभारी डॉ. मांगीलाल छिम्पा एम.डी. (मेडिसिन) द्वारा बताया गया की अभी इस अगस्त माह में बारिश के समय में अधिकतम पोधारोपन किया जायेगा तथा उनके रख-रखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को दी जाएगी तथा समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों से आग्रह किया गया कि इस अगस्त माह में अधिकतम पोधारोपन हो जिससे हमारी प्रक्रति एवं वातावरण शुद्ध रहे एवं मानवीय जीवन पर किसी प्रकार का संकट उत्पन न हो व लोग शुद्ध हवा में श्वास ले सके. इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी टिब्बी डॉ. मांगीलाल छिम्पा एम.डी. (मेडिसिन), बलराम अग्रवाल, श्रवण वर्मा, स्वर्ण सिंह, पवन छिम्पा, दलीप बांगडवा, सुनील कुमार, ईश्वर, रवि, भीम, पवन कुमार, विरेंद्र कुमार, मनोहर सिंह, गोविन्द वर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.