सरदार@150 के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में निकाली जा रही यूनिटी मार्च, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में ‘यमुना प्रवाह बस यात्रा’ को अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यात्रा जयपुर से पुष्कर, अजमेर, जैतारण, जोधपुर, पाली और माउंट आबू होते हुए गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक जाएगी, इधर, भाजयुमो पुष्कर में सक्रिय, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची के साथ मन्नत अरोड़ा, गौरव डोडा, अनुराग बराड़ और नटवर सिंह राठौड़ ने पुष्कर में देखी ‘यमुना प्रवाह बस यात्रा’ के पहुंचने की व्यवस्थाएं, जायजा लेकर आवश्यक सुधार को लेकर की चर्चा, इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा – यह यात्रा भारत की एकता में शक्ति, विविधता में सामर्थ्य और राष्ट्रहित सर्वोपरि जैसे मूल्यों की प्रतीक है.
