
दिग्गज भाजपा नेता, हरियाणा प्रदेश प्रभारी व पूर्व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया आबूरोड़ में, स्वामी धर्मानंद विद्यापीठ के शिलान्यास समारोह में हुए शामिल, समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुरुकुल अध्यक्ष स्वामी ओमानन्द सरस्वती, सांसद लुम्बाराम चौधरी व दामोदर अग्रवाल, स्वामी प्रवणानन्द, महंत दयाराम सहित कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित, इस दौरान डॉ. पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा – समाज को बदलने के लिए जो ऊर्जा, ताकत और शक्ति चाहिए वो अच्छे गुरुकुल और विद्यापीठ में मिल सकती है.