
Satish Poonia Haryana Visit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व दिग्गज नेता सतीश पूनिया को हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद आज से वे दो दिवसीय प्रवास पर हरियाणा में रहेंगे. सतीश पूनिया आज सुबह 7 बजे जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा हरियाणा के लिए रवाना हुए. पूनिया का अपने दो दिवसीय हरियाणा प्रवास के दौरान पार्टी की विभिन्न जिलों की कार्य समिति की बैठक लेने का कार्यक्रम है.
सतीश पूनिया के हरियाणा प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे आज 10 बजे हिसार पहुंचेंगे जहां वे जिला कार्य समिति बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे उनका जिला प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके बाद रोहतक के लिए रवाना होंगे जहां दोपहर बदा 3:30 बजे रोहतक में जिला कार्य समिति बैठक और शाम 6:30 बजे जिला प्रमुख कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे. प्रवास के दूसरे दिन कल 11 जुलाई को प्रदेश प्रभारी पूनिया झज्जर जाएंगे. जहां बहादुरगढ़ में सुबह 10:00 बजे जिला कार्य समिति बैठक लेंगे और उसके बाद दोपहर 1:00 बजे जिला प्रमुख कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
बता दें कि दिग्गज बीजेपी नेता सतीश पूनिया को हाल ही में हरियाणा प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वे लोकसभा चुनाव में हरियाणा के प्रभारी के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं. राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर सतीश पूनिया ने संगठन को मजबूती दी. यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व ने पूनिया को अब हरियाणा की प्रदेश प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है.