
Satish Poonia won Haryana elections
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीत की ओर बढ़ रही है. एक के बाद एक आ रहे चुनावी नतीजों से पूरी तस्वीर साफ हो रही है और भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी व पूर्व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ट्रेंड पर है. उनके समर्थक, शुभचिंतकों के अलावा भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पूनिया को हरियाणा विजय का श्रेय देते हुए बधाई दे रहे हैं. हरियाणा जीत के चाणक्य के रूप में उभरकर सतीश पूनिया ने साबित कर दिया है कि उनकी राजनीतिक यात्रा बहुत लंबी है. अब राष्ट्रीय राजनीति में सतीश पूनिया का कद उभरेगा जो राजस्थान के लिए भी सुखद संकेत है.
दिग्गज भाजपा नेता सतीश पूनिया को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त करने के बाद से ही वे पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे और अपनी रणनीति, सोशल इंजिनियरिंग और जीत के समीकरण सेट करते हुए, जातीय गणित को भी साधते हुए चुनावी बिसात बिछाई. रात-दिन के अथक प्रयासों का ही परिणाम रहा कि जेजेपी और इनेलो जैसे स्थानीय दलों को धराशाई करते हुए विकास के नाम पर वोट का मंत्र जमीनी स्तर के वोटर तक पहुंचाया. कई सीटों पर कड़ी टक्कर के बावजूद भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की जिसे खुद स्थानीय कार्यकर्ता और नेता पूनिया की सटीक रणनीति का परिणाम मान रहे हैं.
सतीश पूनिया को चुनाव के बीच अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा. जिसमें अपेंडिस्क का तेज दर्द के चलते ऑपरेशन करवाया गया. हांलाकि जल्द ही वे फिर से वापस चुनाव मैदान में उतरे और प्रचार में जुट गए.