
बीकानेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल पहुंची वंचित समाज SC-ST आरक्षण उप वर्गीकरण रथयात्रा, सुप्रीम कोर्ट के 01/08/2024 को दिए फैसले को लागू करने की मांग, वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विकास नरवाल की अगुवाई में भरतपुर से हुई थी शुरू, 37 जिलों में से होकर रथयात्रा बीकानेर, कोटा में होगा रथयात्रा का समापन, रथयात्रा का अरविंद भील, वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेशाध्यक्ष राहुल जादुसंगत, ओमप्रकाश लोहिया, राजेश वाल्मीकि, पूनमचंद कांडारा, श्याम निर्मोही, हीरालाल तेजी, बी प्रकाश सांसी, आकाश लोहिया, मणाक गुजराती, विनोद बारासा, हरिप्रकाश वाल्मीकि, सुरेश चांवरिया सहित लोगों ने किया स्वागत.