
बीकानेर जिले में कोलायत विधानसभा के बज्जू क्षेत्र में 12 सालों से बंद स्कूल खोलने की मांग, इंदिरा गांधी नहर की आरडी 860 के पास स्थित ब्राह्मणों की ढाणी के विद्यार्थियों ने की सरकार से मांग, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से बच्चों ने स्कूल खुलवाने की लगाई गुहार, कहा – MLA साहब, हमारे यहां बंद पड़ा स्कूल खुलवा दो, हमें पढ़ना है-आगे बढ़ना है, स्थानीय निवासी सुखदेव जाजड़ा ने कहा – स्कूल का भवन अच्छी स्थिति में है लेकिन अब दुर्दशा का हो रहा शिकार, क्षेत्र में करीब 200 से 300 की संख्या में विद्यार्थी, जाना पड़ता है पांच किलोमीटर दूर, कांग्रेस सरकार में कई बार की मांग लेकिन अब विधायक अंशुमान सिंह भाटी से है आस
