
प्रदेश के करौली जिले में विद्यालयों में अव्यवस्थाओं का आलम है. जिले के गुरदह ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगारामपुरा में छात्र गंदा और कीड़ों वाला पानी पी रहे थे. इस पर सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र मीना ने अपने गांव गुरदह स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगारामपुरा की पानी की टंकी को साफ किया. जीतेंद्र मीना ने बताया की पानी की टंकी लंबे समय से सफाई नहीं की गई थी जिसमें कीड़े पड़े हुए थे, सूचना मिलने पर पानी की टंकी को साफ किया गया. विद्यालय के छात्रों को पानी पीने के लिए एकमात्र टंकी हैं, जिसको प्रवीण मीना और सोनू मीना के सहयोग से तीनों ने मिलकर साफ की.

सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र मीना ने बताया की यह हमारा अपना विद्यालय है इसमें हमारे छोटे भाई बहन पानी पीते है, कीड़े के पानी पीने से वह बीमार हो सकते थे इसीलिए टंकी को तीनों ने मिलकर साफ किया है. जिस तरह हमारा परिवार होता है उसी तरह विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी हमारे परिवार का हिस्सा है. विद्यालय स्टाफ द्वारा सफाई को नजर अंदाज किया जा रहा था इसीलिए मुझे इसकी सफाई करने की जरूरत महसूस हुई, जिससे विद्यालय के बच्चों को साफ पानी पीने को मिले.