
Second Chief Minister Employment Festival on 17th September
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा. उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लगभग 7 हजार 7 सौ नए सरकारी कार्मिकों को संबोधित करेंगे. सभी जिले वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे. द्वितीय रोजगार उत्सव के लिए नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह में जिले के 248 नवनियुक्त कार्मिकों की भागीदारी रहेगी. इसके लिए 6 विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है. इनमें 99 अभ्यर्थी शिक्षा, 4 वन विभाग, 61 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 5 विधि विभाग, 2 आयोजन तथा एक कार्मिक स्वायत्त शासन विभाग से होगा. सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 9:30 बजे आना होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया जाएगा. पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी जाएगी. इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका आदि होंगी.
उन्होंने बताया कि आमंत्रित युवाओं में से 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री द्वारा समारोह के दौरान दिया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद भी करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरूवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें.
बता दें कि इससे पहले 30 जून को आयोजित पहले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लगभग 20 हजार नए सरकारी कार्मिकों को संबोधित किया था. इसमें समारोह में जिले के 777 कार्मिकों की भागीदारी निभाई. इनमें सर्वाधिक 566 अभ्यर्थी शिक्षा, 112 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 68 वन, 10 गृह तथा 4 कॉपरेटिव विभाग के थे.