
Second employment fair of MLA Service Center and Employment Department on 27th September
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केंद्र और उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितंबर को द्वितीय रोजगार एवं करियर मेला आयोजित किया जाएगा. बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को सर्किट हाउस में इससे संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि पूर्व में 7 मार्च को पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था. इसमें लगभग 500 युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिले. इसी क्रम में द्वितीय रोजगार मेला 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के 50 नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एक हजार युवाओं के रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए रोजगार विभाग द्वारा लगभग 20 हजार युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले के लिए नियोक्तावार स्टॉल आवंटन तथा पंजीयन के साथ युवाओं को आमंत्रित करने का कार्य समयबद्ध रूप से किया जाए. इनका पंजीकरण क्यूआर कोड के माध्यम से भी करवाया जाए. मेले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुजा निगम, उद्योग, आरसेटी, राष्ट्रीयकृत तथा निजी बैंक सहित विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे.
इस दौरान युवाओं से संबंधित योजनाओं का लाभ मौके पर दिलाने के प्रयास होंगे. मेले का हाईटेक प्रचार किया जाएगा. पूर्व मेले में चयनित युवाओं के अनुभव भी इस दौरान सांझा किए जाएंगे. बैठक में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, आरसेटी के दिनेश जैन, अनुजा निगम की कविता स्वामी, लीड बैंक के कृष्ण कुमार, वीरेंद्र किराडू तथा अमित व्यास आदि मौजूद रहे.