
Senior BJP leader Rikhabdas Boda passes away in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रिखबदास बोड़ा का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. बोड़ा के निधन के बाद बीकानेर भाजपा में शोक की लहर छा गई. बीकानेर में भाजपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य के साथ मंगलवार को बोड़ा के निवास पर पहुंचकर बोड़ा को भाजपा का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन सुराणा, श्यामसुंदर चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, मनीष सोनी, महेश व्यास, सांगीलाल गहलोत, चंद्र मोहन जोशी, लक्ष्मण मोदी, रामकुमार व्यास ने बोड़ा के निवास स्थान पर जाकर बोड़ा को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य में कहा कि रिखबदास बोड़ा भाजपा के संस्थापक सदस्य थे. बोड़ा ने अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम किया. भाजपा नामक पौधे को वटवृक्ष बनाने के बोड़ा का योगदान सदैव याद किया जाएगा. बोड़ा भाजपाइयों के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे और उनके आदर्शो को हमेशा पार्टी कार्यकर्ता याद करेगा.
आचार्य ने कहा वरिष्ठ भाजपा नेताओं में एक रिखबदास बोड़ा जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े थे. पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के नजदीक बोड़ा ने शेखावत के साथ पार्टी का काम किया है. रिखबदास बोड़ा राजनीति के साथ ही व्यापारियों के संगठन में भी सक्रिय रहे. उन्होंने बीकानेर के व्यापार मंडल में भी सक्रिय रहते हुए व्यापारियों के लिए सदैव संघर्ष किया.