
बीकानेर शहर के सुजानदेसर इलाके में एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. गंगाशहर थाना इलाके में यह शव मिला है. जिसे कुत्तों ने बुरी तरह नोच-नोच कर काट खाया है. मामला की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी परमेश्वर सुथार पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने गहनता से मौका मुआयना किया है. एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है.
