
Shiv Bhakti Rasa on Sawan Monday in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – सावन के तीसरे सोमवार पर बीकानेर में भी शिवभक्तों का मंदिरों में तांता रहा. शहर के शिवालयों में भगवान शिव का विशेष अभिषेक, पूजा-अर्चना, दीपमाला, भजन वाणी और भण्डारों का आयोजन किया गया. इस दौरान शिव भक्त पूरी तरह से भक्ति रस की धारा में डूबे नजर आए. गंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित गौशाला जंगलेश्वर शिव मंदिर में सोमवार को ‘जंगलेश्वर शिव महोत्सव’ मनाया गया.
इस दौरान महोत्सव में संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में यजमान केदार शर्मा द्वारा पुष्पों से शिव सहस्रनाम अर्चन, पंचामृत, गन्ना रस, गौ दुग्ध, पंच पुष्प, रमका-झमका से रुद्रा अभिषेक एवं 7 प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग के साथ पार्वती, गणेश, कार्तिकेय एवं गोरखनाथजी की मूर्तियों का श्रृंगार किया गया. जंगलेश्वर शिव महोत्सव के दौरान पंडित भोलामहाराज, पंडित बद्री महाराज ने 21 बत्तियों से आरती करवाई. भगवान पंचारिया, भुरमल प्रजापत आदि ने दिन भर शिव महिमा भजन व वाणी सुनाकर भक्ति रस की धारा प्रवाहित की जिससे भोले के भक्त झूम उठे.
इस अवसर पर खारा सरपंच भैरुं सिंह,रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ एस बी आई के पूर्व अधिकारी मोहन लाल प्रजापत सहित अनेक गणमान्य लोगों से संत भावनाथ महाराज से 108 बिल्व पत्र पर चंदन से राम और ॐ लिखाकर शिवलिंग पर अर्पण कराया. बजरंग राजपुरोहित ने बताया कि भगवान शिव की प्रशादी भंडारा का आयोजन भी दिन भर चलता रहा. दिन भर भक्ति रस की गङ्गा में लोगों ने डुबकी लगाई.