
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – बीकानेर में बुधवार को सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने शिव सिंह भलूरी को किया गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने बुधवार शाम 8 बजे अचानक करणीनगर में नरेन्द्र भवन के पास पहुंचकर शिव सिंह भलूरी को किया था डिटेन, मामले में गहनता से पूछताछ करने के बाद मिली संदिग्ध भूमिका तो किया गिरफ्तार, बज्जू थाना क्षेत्र के भलूरी में चक 3 एमएम निवासी शिव सिंह पुत्र शैतान सिंह भाटी करणीसर में करता है सोलर प्लांट में ठेकेदार का काम, मामले में संदिग्ध शिव सिंह भलूरी से पुलिस पूछताछ में वारदात से जुड़ी कई अहम जानकारी लगी हाथ, शिव सिंह पर फायरिंग से पहले फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने का है आरोप, वारदात के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी बीकानेर पुलिस, फायरिंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा व हरि बॉक्सर से कनेक्शन की जा रही पड़ताल, दरअसल वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हरि बॉक्सर द्वारा ली गई थी फायरिंग की जिम्मेदारी, हांलाकि रोहित गोदारा की एंटी गैंग मानी जाती है हरि बॉक्सर गैंग, बीकानेर पुलिस मामले की हर एंगल से कर रही जांच-पड़ताल, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा.
