
Shramdaan under 'Swachhta Hi Seva' program under the leadership of Mayor
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 पखवाड़े के तहत मंगलवार को पब्लिक पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ. इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने श्रमदान किया और स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाना है। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने से शुरुआत कर शहर को साफ-सुथरा रख सकते हैं.
इस दौरान स्वच्छता अभियान के जिला ब्रांड एम्बेसडर अवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) ने भी श्रमदान किया. स्वच्छता अभियान में निगम कार्मिकों ने भी पूरे उत्साह से हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश दिया.
कार्यक्रम में स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक सुशीला वर्मा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, कोषाधिकारी धीरज जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान कर, स्वच्छता का संकल्प लिया.