
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश के सरहदी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता देखी जा रही है. बीकानेर पुलिस की ओऱ से भी वाहनों और होटल्स की चेंकिंग की जा रही है. बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ थानाअधिकारी जितेंद्र स्वामी की अगुवाई में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि पुलिस टीम को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर नेशनल हाईवे 11 हेमासर फांटे के पास वेलकम होटल पर चेकिंग की गई और होटल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई जिस पर वहां मौजूद दो युवक पुलिस से उलझ गए और हंगामा करने लगे. इस पर पुलिस टीम ने दानाराम व दिनेश को बीएनएस की धारा 170 में गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस टीम ने दूसरी कार्रवाई जयपुर रोड स्थित होटल कुबेर पर की जहां चेकिंग के दौरान दो युवकों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने शुभम पुत्र महेंद्र वाल्मीकि सरदारशहर, लक्ष्मीनारायण मेघवाल पुत्र भागुराम उदरासर को बीएनएस की धारा 170 में गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम में ASI राजकुमार कांस्टेबल इंद्रलाल, कमल किशोर, RAC जवान विक्रम सिंह, ड्राइवर रामनिवास की टीम इस कारवाई में शामिल रही.