बीकानेर पुलिस की ओर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार स्थायी वारंट व दो गिरफ्तारी वारंटों में वांछित चल रहे स्थायी वारंटी बजरंगलाल को गिरफ्तार किया है. श्रीडूंगरगढ़ वृत्ताधिकारी निकेत पारिक के सुपरविजन में थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने यह सफलता हासिल की. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंगलाल पुत्र बालचंद, जाति प्रजापत, उम्र 42 वर्ष, निवासी आडसर बास, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ जिला बीकानेर है, जिसके विरुद्ध लंबे समय से न्यायालय द्वारा वारंट जारी थे. कार्रवाई में कांस्टेबल पुनित कुमार, कांस्टेबल विजय सिंह एवं डीआर कांस्टेबल रामनिवास की विशेष भूमिका रही. गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार आगामी दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा. आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के लिए अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी.

