
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कीतासर गांव के कुछ युवकों से साथ बीते दिनों हुई मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पूनम चंद नैन, क्षेत्रीय युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने ग्रामीणों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी से मुलाक़ात की. एसपी को मामले की जानकारी देते हुए श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी को निलंबित करने की माँग की. साथ ही कितासर गांव के युवाओं के साथ हुई मारपीट जैसी घटनाओं की निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की माँग रखी.

इस दौरान युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने सत्ता और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गांवों में बैठे किसान को कमजोर समझने की भूल ना करे अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी की तानाशाही से आमजन भयंकर पीड़ा में है. गाँव से आने वाले किसान के सम्मान और स्वाभिमान के साथ पुलिस का व्यवहार सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण नहीं होना बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन है.

