
राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर कचनार ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित हो रहे है वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल जीत कर अखिल भारतीय पुलिस के साथ ही राजस्थान पुलिस का विश्व पटल पर परचम लहराया है. कचनार की मां अनीता सिंह व पिता परेश चौधरी राजस्थान शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. बीकानेर संभाग के चुरू जिले के सुजानगढ़ में जन्मी कचनार ने 2016 में हुए जूनियर नेशनल और यूथ नेशनल में गोल्ड मेडल जीता. 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों में कांस्य पदक, 32वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा कई ओपन टूर्नामेंट में कचनार ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. इसके अलावा विश्व विश्वविद्यालय खेलों और ओपन नेशनल खेल में भी कचनार ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. कचनार चौधरी के पिता भी शॉटपुट और डिस्कस खिलाड़ी रहे हैं.


