
Siddhi Kumari on budget
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान सरकार के पहले पूर्ण बजट पर बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक सिद्धी कुमारी ने कहा कि वित मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया बजट महिलाओं को सशक्त करेगा महिलाओं के साथ हर वर्ग को फायदा मिलेगा.
सिद्धि कुमारी ने भजनलाल सरकार का आभार जताते हुए कहा गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मां वाउचर योजना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना में लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया, 2 लाख नए सेल्फ हेल्प ग्रुप पांच साल में बनाए जाएंगे इस साल 40 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाएंगे इन्हें 300 करोड़ रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाएगा, कामकाजी महिलआों के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधा के लिए सहायता स्वागत योग्य है.
वहीं किसानों के लिए अच्छा निर्णय लेते हुए 31 मार्च 2024 तक लंबित बिजली कनेक्शन की पेंडिंग को समाप्त करने के लिए एक लाख 45 हजार कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे. 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण इस साल 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन बांटे जाएंगे जिससे किसानो को फायदा होगा, प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बाबा साहेब अंबेडकर ग्राम विकास योजना इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान जिससे गरीबों को फायदा होगा, सरकार ने अगले पांच साल में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की है प्रत्येक वर्ष एक लाख से ज्यादा भर्ती की जाना प्रस्तावित है.
इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए सरकार नई नीति की लाएगी जिसमें 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। 8वीं, 10वीं,12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट और तीन साल का इंटरनेट फ्री जिससे युवाओं को फायदा मिलेगा, प्रदेश में चिकित्सा सुविधा का विस्तार करने के लिए 27660 करोड़ रुपए का प्रावधान है जिससे चिकित्सा सेवा और सदृढ़ होगी.