
Skill development camp organized for deaf children
- बीकानेर में मूक-बधिर बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट शिविर हुआ आयोजित
- मीसो फाउंडेशन की ओर से होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में शिविर का आयोजन
- एक हजार से अधिक मूक-बधिर बच्चों को शिविर में दी गई स्किल डेवलपमेंट जानकारी
- बच्चों ने लक्ष्मी निवास पैलेस होटल का भ्रमण कर जाना इतिहास, संस्कृति और विभिन्न कलाएं
- MRS ग्रुप के CMD मेघराज सिंह रॉयल रहे मुख्य अतिथि, पीटर साहब, दयाल सिंह कात्यासनी सहित मीसो फाउंडेशन के लोग रहे मौजूद
- बच्चों ने मुख्य अतिथि के साथ होटल परिसर में पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में रविवार को मीसो द्वारा स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में तकरीबन एक हजार से अधिक मूक – बधिर बच्चों ने भाग लिया और स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी ली. मीसो फाउंडेशन की तरफ से आए लोगों ने यहां बच्चों की काउंसलिंग की और उन्हें अनेकों स्किल्स के लिए गाइड किया. कार्यक्रम में पीटर साहब, दयाल सिंह कात्यासनी सहित मीसो फाउंडेशन के लोग मौजूद रहे.
लक्ष्मी निवास पैलेस के मैनेजर विकास सिंह तंवर ने बताया की मीसो फाउंडेशन के तहत आयोजित इस शिविर में MRS ग्रुप के CMD मेघराज सिंह रॉयल बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे. इस दौरान बच्चों ने लक्ष्मी निवास पैलेस होटल का भ्रमण किया और राजस्थान के इतिहास संस्कृति और विभिन्न कलाओं को जाना. इस दौरान इन बच्चों ने मेघराज सिंह रॉयल के साथ होटल परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.