बीकानेर पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नशे की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सदर थाना पुलिस ने सीओ सदर अनुष्ठा कालिया व सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए बीकानेर में नशे के बड़े सौदागर की पहचान रखने वाले भुट्टों का बास निवासी 45 वर्षीय रसीद उर्फ लाला भुट्टो को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी लाला भुट्टो से 17 लाख 5 हजार 444 रुपए की नकदी सहित 5.29 ग्राम एमडी भी बरामद की है. कार्रवाई की जानकारी देते हुए थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि रसीद उर्फ लाला भुट्टो ही बीकानेर में सबसे पहले एमडी का नशा लेकर आया था. ऐसे में यह ऐतिहासिक कार्रवाई है. आरोपी रसीद उर्फ लाला भुट्टो सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ हत्या सहित कई मामले दर्ज है हैं लेकिन एनडीपीएस का यह पहला मुकदमा है. जानकारी में सामने आया है कि बीकानेर में रसीद उर्फ लाला भुट्टो एमडी के होलसेलर के रूप में जाना जाता है. जो फलौदी से एमडी लाकर यहां सप्लाई करता है. संभवत पुलिस कार्रवाई में मिली 17 लाख रुपये से अधिक की नकदी इसी की बिक्री राशि है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी रसीद उर्फ लाला भुट्टो से मामले में गहनता से जांच-पड़ताल एवं पूछताछ कर रही है.

