
Social media star deadbody in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में आए दिन हत्या के सामने आ रहे मामलों द्वारा शहर को प्रदेश की टॉप क्राइम सिटी की लिस्ट में शामिल करने की ओर बढ़ाया जा रहा है. हांलाकि बीकानेर पुलिस द्वारा बहुत कम समय में वारदातों का खुलासा कर साख बचाने का प्रयास किया जाता रहा है. शुक्रवार को मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में सोशल मीडिया स्टार युवती इसप्रीत कौर का शव मिलने के मामले में युवती के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में कानासर रोड़ पर बन रहे भैरव बाबा के मंदिर के पास स्थित एक मकान में सोशल मीडिया स्टार इसप्रीत कौर का शव रस्सी से लटका मिला था. वहीं युवती का लिवइन पार्टनर व हिस्ट्रीशिटर 28 वर्षीय जय राज तंवर पुत्र सोहन लाल माली भी बेहोशी की हालत में मिला. जो धुड़ी बाई हवेली के पास, चौतिन्ना कुंआ, कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी है. जयराज को पहले ट्रोमा ले जाया गया, बाद में मेडिसिन कैजुअल्टी ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
मृतका की पहचान डॉ सोढ़ी के सामने, मन मंदिर रोड़, कांता खतूरिया कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय इसप्रीत कौर पुत्री गुरदीप सिंह मक्कड़ सिक्ख के रूप में हुई है. इसप्रीत की हत्या की आशंका जताई जा रही है. इसप्रीत लिव इन रिलेशनशिप में जयराज के साथ रह रही थी. मृतका इसप्रीत सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी. इंस्टाग्राम पर उसके करीब 8 लाख फॉलोअर हैं. पुलिस ने शव का पोस्टरमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और फिलहाल एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें मामले की गहनता से जांच कर रही है.