
Social workers planted trees in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर आज शनिवार को वृक्षारोपण किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता नरेश चुघ, शशि चुघ, विकास अग्रवाल की प्रेरणा से भ्रमण पथ के सौंदर्यीकरण के विकास की कड़ी में आज पुनः वृक्षारोपण किया गया. पिछले 10 साल से भ्रमण पथ पर पर्यावरण संरक्षण के लिए गार्डन लगाने सहित उसकी देखरेख कर रहे नरेश चुघ ने बताया कि ट्रेमीलिया के 10 फीट ऊंचे पेड़ लगाए गए हैं.
बता दें कि समाजसेवी नरेश चुघ के द्वारा बीकानेर शहर और उसके आसपास के कई क्षेत्र, गार्डन एवं पार्क गोद लिए हुए हैं और अनवरत रूप से बीकानेर में पर्यावरण संरक्षण का कार्य पर्यावरण सेवी के रूप में किया जा रहा है. इस दौरान देवेन्द्र जैन, एन के गांधी,अरुण जैन, राज कुमार सिंघानिया, अजय चौधरी, चन्द्रप्रकाश नागल, मनोज हंस, ललित गांधी, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, अजीज बागवान, रमेश, अरुण रफीक आदि मौजूद रहे.