
बीकानेर में 4 वर्ष (2025-2029) के लिए जिला सॉफ्टबॉल संघ के चुनाव सम्पन्न हुए. चुनाव अधिकारी मोहर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुए चुनाव में चेयरमैन पद पर ममता रांका, मुख्य संरक्षक के रूप में करण प्रताप सिंह सिसोदिया (केपसा), संरक्षक के रूप में वाई. के. शर्मा एवं देवाराम गोदारा नियुक्त हुए. इस दौरान दीपक गौड़ अध्यक्ष, सुबोध मिश्रा सचिव, प्रवेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, हनुमान प्रसाद शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आनंद शर्मा, सुरेंद्र कुमार बिश्नाई, रूपेश गुप्ता व नितेश शर्मा को उपाध्यक्ष, शाहिद नूर, रमेश वर्मा, मनमोहन पालीवाल व आकांक्षा शर्मा को सह-सचिव और मनोज कुमार पारीक, सत्यनारायण सांखला, शिवराज सिंह, हर्ष कुमार आर्य, ज्योति प्रभा, जितेन्द्र सिंह, विक्रम स्वरूप, रमेश पारीक, सत्यनारायण शर्मा सहित पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ से पर्यवेक्षक के रूप में विजेश बंजारा, जिला क्रीड़ा क्षेत्रीय कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में नरपत सिंह, जिला ओलम्पिक संघ से पर्यवेक्षक के रूप में राजेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे.
