
पेपरलीलक मामले में जांच कर रही राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जैसलमेर में फतेहगढ़ SDM को हिरासत में लिया है. SI भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए SOG फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) हनुमानराम को जयपुर लेकर आई है. सूत्रों के मुताबिक, SOG की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की है. हनुमानराम को उनके सरकारी आवास से हिरासत में लेकर सीधा SOG मुख्यालय जयपुर भेजा गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी में सामने आया है कि SOG द्वारा पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि पेपर लीक मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से पूछताछ के दौरान SDM हनुमानराम का नाम सामने आया, जिसके बाद SOG ने यह त्वरित कदम उठाया. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के नाम पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामले से जुड़ने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी इस प्रकरण में कई बिचौलिए और अफसरों की संलिप्तता सामने आ चुकी है, लेकिन SDM स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी से मामले ने नया मोड़ ले लिया है. SOG मुख्यालय में इस समय एक हाई-लेवल मीटिंग जारी है, जिसमें आगे की जांच और संभावित गिरफ्तारियों की रणनीति पर चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी, इस नेटवर्क में और भी नाम उजागर हो सकते हैं. बता दें कि SOG द्वारा हिरासत में लिये गए फतेहगढ़ SDM हनुमानराम पहले जालोर के चितलवाना में एसडीएम रह चुके हैं.