
पेपरलीक मामले में राजस्थान एसओजी की ओर से दनादन कार्रवाई, जैसलमेर से गिरफ्तार फतेहगढ़ SDM हनुमानाराम एक दिन की रिमांड पर, पूर्व में गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थियों से पूछताछ में निकला नाम, हनुमानाराम ने डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देना कबूला, एसओजी कर रही मामले में गहनता से तहकीकात, हरबु, इन्द्रा, नरपत व रामनिवास से निकला SDM हनुमानाराम का कनेक्शन, पूछताछ में और खुलासे होने के आसार.