
बीकानेर जिले की नोखा पंचायत समिति के उप प्रधान प्रतिनिधि सोहनलाल थापन का सड़क हादसे में निधन हो गया. वे मुकाम से कैम्पर गाड़ी में सवार होकर नोखा आ रहे थे. इस दौरान मुकाम से निकलते ही बोलेरो गाड़ी से उनकी कैम्पर में टक्कर हो गई. हादसे में सोहनलाल थापन के साथ जगदीश बिश्नोई और एक अन्य भी घायल हो गए. जिन्हें नोखा के बागड़ी अस्पताल लाया गया. जहां सोहनलाल थापन ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही बिश्नोई समाज में शोक की लहर दौड़ गई. सोहनलाल थापन पिछले काफी सालों से बिश्नोई समाज के तीर्थस्थल मुकाम से जुड़े हुए थे. सोहनलाल थापन का शव नोखा की जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया है. पूर्व सरपंच रविन्द्र बिश्नोई, रिछपाल फौजी, सुभाष खारा, सुरेश बिश्नोई, मांगीलाल मुकाम, जुगल बिश्नोई सहित दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस की ओर से मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है.

