
बीकानेर जिले में श्रीकोलायत क्षेत्र में नोखड़ा सोलर प्लांट में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि 17 सितम्बर 2025 को सोलर प्लांट से तार केबल व अन्य उपकरण चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था. तकनीकी व आसूचना संकलन से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के 12 घंटे में ही वांछित आरोपी सुनील उर्फ सुरेंद्र पुत्र चैनाराम (26) जाति ढोली, निवासी उदट थाना चाखू, जिला फलोदी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद 19 सितम्बर को एक अन्य वांछित आरोपी मनोहर सिंह पुत्र मगसिंह (26) जाति राजपूत, निवासी उदट थाना चाखू, जिला फलोदी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी सोलर प्लांट से उपकरण चोरी करने में माहिर हैं। मुल्ज़िम सुनील उर्फ सुरेंद्र के खिलाफ पूर्व में भी कोलायत थाने में चोरी के तीन प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस टीम में थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार, हैड कांस्टेबल नारायणदान, कांस्टेबल रामसिंह, तथा विशेष भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल निर्मल पूनियां व राणाराम शामिल रहे.