
बीकानेर शहर के युवा को नशा अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. इसकी एक बानगी नजर आई जब एक नशे का आदी युवक अपनी ही मां से चाकू की नोक पर सोने के जेवर लेकर फरार हो गया. स्थानीय भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की ओर से पुलिस को इस संबध में सूचना दी गई. जिसके बाद देर रात तक कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार युवक पकड़ में आया. जिसमें इस युवक के कुछ दोस्तों की भी मदद ली गई. युवक को पार किये गए करीब 15 लाख रूपये की कीमत के गहनों को ऊंचे दाम में बिकवाने का झूठा लालच देकर कब्जे में किया गया. मामले में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर की लगातार मॉनिटरिंग रही. भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ता नशे का कारोबार समाज के लिए तो चुनौती बनता ही जा रही है, साथ ही युवाओं का भविष्य भी गर्त में डाल रहा है. बता दें कि मेड़तिया द्वारा बार-बार इस संबध में आवाज भी उठाई जाती रही है.