
Special Government Secretary H Guite arrived to inspect the Seva Ashram
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, निःशक्तजन एच. गुईटे ने शुक्रवार को सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह एवं विशेष आवासीय विद्यालय सेवा आश्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने संस्थान द्वारा दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना. विशेष बच्चों की देखभाल और साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया. गुटेई ने यहां संधारित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया. बच्चों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया. स्टाफ सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना और विशेष बच्चों द्वारा बनाई सामग्री का अवलोकन किया. संस्थान संचालक भीष्म कौशिक ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया.
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी पंवार, सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा, विशेष शिक्षक मनोज कुमावत, अनुराधा पारीक, प्रधानाध्यापिका भावना गौड़, जाकिर हुसैन, निदेशक डॉ ललित सोनी, फ़ारिश खान सुंदरलाल देवेंद्र और कुमार वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.