
State BJP Core Committee meeting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं. इसी को लेकर जयपुर में प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, राजेंद्र गहलोत,कैलाश चौधरी,विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रक्षा भंडारी सहित कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन@BJP4India @BJP4Rajasthan @madanrrathore @BhajanlalBjp pic.twitter.com/P57ki8IchX
— Char Line News (@CharLineNews) October 13, 2024
वहीं वीसी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सतीश पूनियां भी बैठक में जुड़े. प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया. कोर कमेटी की सहमति के बाद प्रत्याशियों के नाम का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. बैठक के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नहीं पहुंच सके. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल चेन्नई दौरे पर होने के चलते कोर कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए.