
Stir in BJP after statement of former minister Anil Vij in Haryana
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – (तीर्थराज बरसलपुर) हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर स्पष्टीकरण दे चुकी है लेकिन अब पूर्व मंत्री, विधायक और अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज के बयान ने नई सियासी चर्चाएं छेड़ दी है कि क्या अनुशासन और संस्कारी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में भी अब क्षत्रप आवाज उठाने लगे हैं. अब यह माना जाए कि केन्द्रीय नेतृत्व की ताकत कमजोर हो रही है. बता दें कि पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनिल विज का कहना है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह हरियाणा का सीएम बनना चाहते हैं: ‘मैं सबसे वरिष्ठ विधायक हूं’.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के मंचों से कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर आए दिन सवाल उठाए जा रहे हैं अब पूर्व मंत्री विज का बयान ने नई सियासी गपशप छेड़ दी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया जा चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को बदलकर जब नायबसिंह सैनी को सीएम बनाया गया था तब भी अनिल विज की नाराजगी दिखी थी. विज बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे. इसके बाद इन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिली थी.
बता दें कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैं 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं. लोगों की मांग पर मैं अपने आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा” इस बार वरिष्ठता, हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाएंगे या नहीं. अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा. अनिल विज ने रविवार को मांग की कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है तो उन्हें हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाए. विज ने कहा कि वह हरियाणा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और उन्होंने कभी भी पार्टी से कुछ नहीं मांगा.