
Stray animals/cows should be made to wear radium belts in Naurangdesar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर की ग्राम पंचायत नौरंगदेसर में गौरक्षा व सडक सुरक्षा हेतु सकारात्मक मुहिम के तहत गौवंश हेतु रेडियम बेल्ट वितरण कार्यक्रम के तहत आवारा पशुओं विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नौरंगदेसर में राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सडकों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओ / गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाए गए ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके.
इस अभियान में उप-प्रधान राजकुमार कस्वॉ, सरपंच ग्राम पंचायत नौरंगदेसर भगवानाराम, पंचायत समिति के सहायक अभियंता रामेश्वरलाल बेनीवाल, मुकेश आहुजा, सहायक विकास अधिकारी चुन्नीलाल घर्ट, धर्मचन्द घर्ट, विश्वनाथ सिद्ध, दलीप महला, कनिष्ठ तकनीकी सहायक लक्ष्मी, नरेश पालीवाल, मुलसिंह, नरेन्द्र सिह वरिष्ठ सहायक, जयप्रकाश पुरोहित, स्नेहलता सोनी, सुमित्रा देवी, शारदा देवी, दुर्गा देवी व्यास, कनिष्ठ सहायक ललित कुमार शर्मा, ब्लॉक समन्वयक (एसबीएम) एवं पंचायत समिति के मंत्रालयिक अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुए.