
Sudden death of Agniveer soldier Shankar Das
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय सेना में तैनात अग्रिवीर शंकर दास का आकस्मिक निधन हो गया है. शंकर दास बीकानेर जिले के लूणकरणसर उपंखड के करणीसर के निवासी थे. अग्निवीर शंकर दास इसी 3 नवंबर को छुट्टी पूरी होने के बाद वापस ड्यूटी के लिए गए थे. ड्यूटी के दौरान ही उनका आकस्मिक निधन हो गया. कल उनकी पार्थिव देह बीकानेर लाई जाएगी. जिसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव करणीसर में अंत्येष्टि होगी. अग्निवीर सैनिक शंकर दास के आक्समिक निधन पर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम, कांग्रेस नेता राजेंद्र मूण्ड व सीताराम सियाग ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.