
बीकानेर प्रवास पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सादुलगंज स्थित आवास पर मंत्री गोदारा कर रहे जनसुनवाई, लूणकरणसर सहित जिलेभर के गांव-देहात से अभाव-अभियोग लेकर पहुंचे ग्रामीण, आत्मीयता से लोगों को सुनकर संबधित विभाग के अधिकारियों से समाधान के लिए कर रहे बात, सुमित गोदारा ने कहा – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अंतिम छोर तक बैठे हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास, हर किसी की सुनी जा सके आवाज इसलिए लगातार जनसुनवाई का आयोजन, मंत्री गोदारा ने साथ ही खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के गिवअप अभियान की रिकॉर्ड सफलता पर भी की बात, कहा – वास्तविक जरूरतमंदों को लाभार्थी बनाने का किया जा रहा प्रयास, सबके सहयोग से मिल रहे अच्छे परिणाम, इस दौरान गोदारा ने लूणकरणसर में बेहतर विकास होने की भी बात कही.