बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ क्षेत्र में जिला आपूर्ति अधिकारी कविता (डीएसओ) की टीम ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पिकअप गाड़ियों से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा करीब 5,265 लीटर डीजल बरामद किया. जानकारी के अनुसार, डीएसओ कविता की टीम नियमित निरीक्षण पर थी। इस दौरान पालीवाला गांव के पास संदिग्ध एक पिकअप गाड़ी को रोका गया। जांच में पाया गया कि वाहन में बिना अनुमति के 2,545 लीटर डीजल भरा हुआ था। इसी बीच एक अन्य पिकअप चालक ने गाड़ी को भगाकर भगवानसर गांव की ओर ले जाकर छिपाने का प्रयास किया, लेकिन डीएसओ टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। तलाशी में 2,720 लीटर डीजल बरामद हुआ. डीएसओ टीम ने मौके पर दोनों वाहनों से डीजल के सैंपल लिए और गाड़ियों को नायरा पेट्रोल पंप पर जप्त कर सुपुर्दगी रिपोर्ट तैयार की। पूरी कार्रवाई की सूचना जिला कलेक्टर को भेजी गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डीजल को बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था, जो पेट्रोलियम नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध ईंधन परिवहन व भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
