
सूरतगढ़ में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर हुए नागरिक हुए लामबंद, तहसीलदार विनोद कड़वासरा को वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन, वार्ड 32 के नागरिकों ने बताया कि सांसी बस्ती में गांजा व नशीली गोलियों से युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद, नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, वार्डवासियों का कहना है कि सिटी पुलिस को भी अवगत करवाया जा चुका है, इसके बावजूद नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही, तहसीलदार ने उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन.