
सूरतगढ़ में राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, गत दिनों लालसोट तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना को लेकर रोष, मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने व FIR दर्ज करने में 7 घंटे का वक्त लगाया इसमें थानाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग, अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच व कार्यवाही की जाए, मामले में उचित कार्रवाई न होने से राजस्थान पटवार कानूनगो संघ ने कर रखा है कार्य बहिष्कार, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन.