
Teacher Hukamchand Chaudhary returned after receiving the National Teacher Award 2024
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 सम्मान पाने वाले बीकानेर के शिक्षक हुकमचन्द चौधरी सोमवार को बीकानेर पहुंचे. चौधरी का लालगढ़ रेलवे स्टेशन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों, मित्रगणों व परिवारजनों ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर लालगढ़ रेलवे स्टेशन से चौधरी के निवास तक स्वागत रैली निकाली गई.

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले हुक्मचंद चौधरी बीकानेर में डिजिटल गुरु जी के नाम से अपनी पहचान रखते हैं. उनके नवाचारों ने बीकानेर को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है. जिनमें उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप व कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर बनाए गए विभिन्न साइंस प्रोजेक्ट राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सराहे गए हैं. यही नहीं उनके छात्र रहे बच्चों ने भी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं.