
The person who stole silver umbrella from the temple arrested
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में इन दिनों धड़ल्ले से चोरी की वारदातें अंजाम दी जा रही है. बेखौफ चोर मंदिरों तक को नहीं बख्श रहे हैं. नया शहर थाना क्षेत्र में बिन्नाणी कॉलेज के पास स्थित त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर से चांदी का छत्र चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर बड़े आराम से मंदिर में पहुंचता है और मूर्ति के पास लगे चांदी के छत्र को उतारकर अपने कपड़ों में छिपा लेता है. मामला सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन से पुजारी राम व्यास ने पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर कुछ ही घंटों में धर लिया. आरोपी तोलाराम ब्राह्मण है. फिलहाल पुलिस आरोपी से वारदात के संबध में पूछताछ करने में जुटी है.